
मित्रों एक बार फ़िर से एक नया वर्ष समय परिवर्तन श्रृंखला की अगली कड़ी लेकर हमारे सम्मुख प्रस्तुत है |वैसे तो बीते हुए लम्हों को हम कभी आसानी से भूल नहीं पाते , किंतु आज भूल ही जाएँ तो बेहतर है |
गुलज़ार के ये कालजयी शब्द " आने वाला पल जाने वाला है , हो सके तो इसमें जिन्दगी बिता लो पल जो ये जाने वाला है " , नववर्ष के प्रति हमारे कर्तव्यों को स्मरण कराते हैं | इतिहास चाहे कितना भी वैभवशाली हो , होता तो अतीत ही है |
अतः क्यों न हम " बीती ताहि बिसारिये आगे की सुधि ले " की तर्ज पर नए जीवन को एक नई आशा एवं नेतृत्व के साथ शुभारम्भ करें |
आप सभी को नया वर्ष , नवजीवन की उत्कृष्टता , एवं अथ नूतन समग्रताओं की मेरी ओर से हार्दिक शुभेच्छाएं ||
" वर्ष नव , हर्ष नव , जीवन उत्कर्ष नव " ||
--- हरिवंश राय बच्चन |
" सत्यमेव जयते " ||
6 comments:
varun ji,
HAPPY NEW YEAR.
ENJOY THE COMING TIME
नया साल मंगलमय हो आपको .
नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद
मंगलमय हो जी नव वर्ष।
वर्ष नव ,हर्ष नव ,जीवन उत्कर्ष नव ... नये साल की नई भोर जीवन में उजास भर दे । शुभकामनाएं ।
आप को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...मंगलमय हो
Post a Comment